जिला चिकित्सालय के शासकीय आवास में चोरी का खुलासा नहीं, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

कटनी, यशभारत। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला चिकित्सालय परिसर के हाऊस नंबर एच-5 में कल्पना देवी सेन पति गुरूदेव प्रसाद सेन के शासकीय आवास में विगत दिनों हुई पांच लाख रुपए से अधिक की सनसनीखेज चोरी में कोतवाली पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। विगत ६ दिसंबर को तीन अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े क्वार्टर को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवरात व नकद पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात सहित 15000 रुपए नकद चोरी की एफआइआर दर्ज कर जांच में जुटी था। यह वारदात उस समय घटित हुई, जब स्टाफ नर्स कल्पना सेन ड्यूटी पर थीं। वारदात से पूरे क्षेत्र में हडक़म्प की स्थिति निर्मित हो गई थी। कोतवाली पुलिस का स्टॉफ जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालती रही कि चोरी दिख जाएं कि चोरी करने के बाद किस तरफ भागे है।
माधवनगर में बाइक चोरी
माधवनगर थाना क्षेत्र से एक बार फिर बाइक चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार ठरका टैंक चौकी निवार से हर्षित कुशवाहा पिता राजू कुशवाहा निवासी केवलारी थाना एनकेजे की अज्ञात बदमाश ने बाइक क्रमांक एमपी २१ जेडबी अज्ञात चोर द्वारा चोरी की ली गई है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।






