जबलपुरमध्य प्रदेश
जिम्मेदार नींद में : कचरे को नष्ट करने की कोई उचित व्यवस्था नहीं, नहीं कराया गया पुलिया निर्माण

मंडलाl बिछिया के वॉर्ड क्रमांक 02 चर्राटोला में प्रतिदिन कचरा गाड़ी नगर से कचरा एकत्रित कर कचरा डंप करती है लेकिन कचरा डंप होने के पश्चात् अपशिष्ट पदार्थों को नष्ट करने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे वातावरण में प्रदूषण फैल रहा है। बिजली खंभों के सहारे नहर पार करने को मजबूर वार्ड वासी। बिछिया के वॉर्ड क्रमांक 14 में नहर के दोनों ओर रहवासी क्षेत्र है, लेकिन नहर निर्माण के कई वर्षों पश्चात् भी इसपर नहर पार करने के लिए पुलिया का निर्माण नहीं करवाया गया है जिसके कारण लोग बिजली खंभों के सहारे नहर पार करने और अपनी जान जोखिम में डालकर दो पहिया वाहन ले जाने के लिए मजबूर है।