जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जिम्मेदार नींद में : अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा शहपुरा का तहसील रोड : अस्पताल, उत्कृष्ट विद्यालय, रानी दुर्गवती स्टेडियम, लोकसेवा केंद्र, रजिस्ट्रार ऑफिस है इसी मार्ग पर 

यश भारत शहपुराl21वी सदी मे तेजी से दौड़ता हुआ आज पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन दूसरी तरफ शहपुरा का वी आई पी एवं एक्सीलेंस स्कूल मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा हैl

नगर परिषद की अनदेखी के कारण सडक गड्ढों मे तब्दील हो गई है साथ ही नियमित सफाई नहीं होने से यहाँ कचरों का अम्बार लगा रहता है।

तहसील के शीर्ष अफसर प्रतिदिन से इस मार्ग से कई बार गुजरते है, उसके बावज़ूद मार्ग की सुध लेने को नगर परिषद कतई संजीदा नहीं है।

नगर के उमरिया रोड से मानिकपुर मार्ग पर उपजिलाधिकारी के आवास होने के साथ अस्पताल, उत्कृष्ट विद्यालय, रानी दुर्गवती स्टेडियम, लोकसेवा केंद्र, रजिस्ट्रार ऑफिस, तहसील कार्यालय, एस डी एम कार्यालय होने के साथ यह मार्ग दर्जनों गांव को जोड़ता है।

सड़क पर पड़े गड्ढे मे बरसात का पानी भरने पर मार्ग की हालत और भी बदत्तर हो गई है।

जबकि इस मार्ग पर एसडीएम, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी प्रतिदिन अपने आवास से कार्यालय व बाजार जाने को कई-कई चक्कर लगाते हैं। वहीं दर्जनों गांवों की आबादी की खूब आवाजाही रहती है। इसके साथ ही स्कूली छात्र भी रोज इसी मार्ग से आते जाते है। कई बार गड्ढों मे पहिया फसने से चारपाहिया वाहन भी पलट चुके है।

वहीं पथ प्रकाश के अभाव में रात में गडढों वाली इस सड़क से गुजरना और भी खतरनाक हो जाता है। उसके बावजूद भी नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग इस मार्ग की सुध लेने को तैयार नहीं है। यदि नगर परिषद या पीडब्ल्यूडी ने इसकी सुध शीघ्र नहीं ली तो यह सड़क गढ्डों वाली सड़क के नाम से शुमार हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel