जितेन्द्र सिंह, जीतू पटवारी, विवेक तन्खा और अरूण यादव का संयुक्त चुनावी दौरा कल 3 अप्रैल को
भोपाल यश भारत (पॉलिटिकल डेस्क) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व मप्र प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव 3 अप्रैल को बैतूल, होशंगाबाद, टीकमगढ़ और खजुराहो का संयुक्त दौरा करेंगे। वे यहां पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश जीतू पटवारी, सांसद विवेक तन्खा और अरूण यादव 3 अप्रैल को सुबह 10 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर सुबह 11.15 बजे बैतूल पहुंचेंगे जहां बैतूल लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम के नामांकन रैली में शामिल होंगे।
नेतागण दोपहर 12.45 बजे बैतूल से प्रस्थान कर 1.30 बजे होशंगाबाद पहुंचेगे और वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा की नामांकन रैली में शामिल होंगे।
तत्पश्चात उक्त सभी नेतागण हेलीकाप्टर से दोपहर 3.40 बजे टीकमगढ़ पहुंचेंगे जहां कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार की नामांकन रैली में शामिल होंगे। नेतागण शाम 4.45 बजे यहां से प्रस्थान कर शाम 5.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।