जागरुकता : कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में छात्राओं को दी गई गुड टच-बैड टच की शिक्षा
अनूपपुर / बालकों के लैंगिक संरक्षण हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी में गुड टच-बैड टच एवं बालकों के लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी जा रही है।
इस परिप्रेक्ष्य में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर मे छात्राओं को गुड टच-बैड टच एवं बालकों के लैंगिक अपराध संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य फूल सिंह पट्टावी शिक्षक- सुरेश कुमार तिवारी, सन्तोष शुक्ला, पुष्पेंद्र अहिरवार ,धनपत पटेल,सन्तोष पटेल, अमित भारती, बंसल, जानमोहम्मद, शिक्षिका-ललिता मार्को, विमलेश बान्धव, नीतू यादव, नेहा खान, सरिता पाल, पूजा विश्वकर्मा, बबली साहू, अफ़साना , शाहीन, पूजा राठौर, नीतू सोनी,नीतू पटेल, नीलम मिश्रा, प्रियंका राठौर, पप्पी राठौर सभी शिक्षक उपस्थित थे।