जबलपुरमध्य प्रदेश
जहरीली वस्तु खाने से किशोर की मौत

जबलपुर, यशभारत। मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनखेड़ी ग्राम का रहने वाले एक 13 वर्षीय किशोर ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी/
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि समीपस्थ ग्राम बनखेड़ी ग्राम में कल मड़ई मेला लगा हुआ था जिसको देखने के लिए ग्राम का रहने वाला 13 वर्षीय अनुराग कोल भी अपने परिजनों के साथ शामिल होने के लिए गया हुआ था रात में घर आने के बाद उसको उल्टियां होने लगी परिजनों ने जब अनुराग को उल्टी होते हुए देखा तो वह उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि मृतक ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था जिससे उससे मौत हो गई पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि किन कारणों से अनुराग की मौत हुई है/





