जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जल प्लावन की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे महापौर



जबलपुर यश भारत। लगातार दो दिन से जारी बारिश के बाद शहर के कई क्षेत्रों में जल प्लावन की स्थिति बनी हुई है लोगों के घर और कॉलोनी या पानी से लबालब हो गई हैं लोगों को समस्या ना हो उसके लिए महापौर जगत बहादुर अन्नू उन क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं जहां पर जल प्लावन की स्थिति बनी हुई है। जगत बहादुर उन्होंने कहा कि चौड़े नालों को पूर्व में बॉक्सनुमा नालियों में तब्दील करवाने के कारण हो रहे जल प्लावन की खबर मिलते ही अनेक क्षेत्रों में नगर निगम अमले के साथ गहन निरिक्षण किया, जलप्लावन से प्रभावित रहवासियों से मिलकर और उनका हाल चाल जाना, जल निकासी की व्यवस्था कराई, भोजन एवं पानी का वितरण किया एवं अधिकारीयों को 24 घंटे मुस्तैद एवं तैनात रहने के निर्देश दिए ।