देश

जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे कार्यों में लेटलतीफी 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। जिला पंचायत सभागार में सोमवार को महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी का मौसम शुरू होने के पहले पेयजल को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने जल जीवन मिशन योजना के तहत चल रहे कार्यों में लेटलतीफी बरते जाने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

 

सभापति एवं अन्य सदस्यों ने दो टूक कहा कि घर-घर जल पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित इस योजना में मात्र खानापूर्ति की जा रही है। शासन की इस महत्वाकांछी योजना को अधिकारी और ठेकेदार मिलकर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। आलम यह है कि अभी भी सैकड़ों गांव ऐसे हैं, जहां पर न तो पाइप लाइन बिछ पाई है और न ही घरों तक पानी पहुंच पाया है।

 

बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को नल जल योजना के कामों में तेजी लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति रीना राकेश लोधी, सदस्य श्रीमति मोहनी देवी पाण्डेय, प्रदीप त्रिपाठी, श्रीमती संगीता देवी पटेल, श्रीमति सोनू पप्पू मिश्रा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री डामोर, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी नयन सिंह सहित जिला पंचायत के अधिकारियों की उपस्थिति रही।

आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण अपूर्ण

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की जानकारी प्रस्तुत की गई। बताया जाता है कि जिले में अभी भी 88 भवनों का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण पंचायतों को कराया जाना है लेकिन इस कार्य में सरपंच एवं सचिव द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। यही कारण है कि जिले में बड़ी तादात में भवनों का निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है, जिसके चलते आंगनबाड़ी केन्द्रों को अन्य भवनों में संचालित करना पड़ रहा है।

एक सप्ताह में पूरा करें पाइप लाइन का काम

बैठक में इस बात को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई कि नल जल योजना के तहत गांव-गांव चल रहे पाइप लाइन के निर्माण कार्य में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। सदस्यों ने बताया कि कई गांवों में पाइप लाइन के लिए गड्ढा कर दिया गया है लेकिन अब तक पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। जिसकी वजह से गांवों में आवागमन भी कष्टदायक हो गया है।

हैण्डपंप बंद पड़े, जल्द करें सुधार कार्य : अशोक विश्वकर्मा

बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़े हैण्डपंपों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन में गर्मी का मौसम शुरू हो जाएगा। ऐसे में हैण्डपंप बंद होने की वजह से ग्रामीणों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम कुलुआ बडख़ेरा में पिछले एक महीने से हैण्डपंप बंद पड़ा हुआ है लेकिन सुधार कार्य की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने पीएचई के अधिकारियों से बंद पड़े हैण्डपंपों को सुधारने के निर्देश दिए।

बैठक में नहीं पहुंचे सीएमएचओ डॉ. आर के अठ्या

जिला पंचायत कटनी द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न समितियों की बैठकों को जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों के अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते हैं, इसका एक उदाहरण कल महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक में देखने को मिला। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के अठ्या नदारद रहे। सदस्यों नेे इसको लेकर नाराजगी भी व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu