जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
भोपाल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाली कराया स्कूल

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने तेलुगु भाषा में स्कूल के ऑफिशियल आईडी पर मेल किया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और ATS ने पहुंचकर स्कूल को खाली कराया और बम की खोजबीन की।
दरअसल, पिपलानी इलाके के हरमन माइनर स्कूल को यह धमकी मिली है। ऑफिशियल मेल आईडी पर किसी ने तेलगु भाषा में धमकी भरा लेटर भेजा। स्कूल प्रबंधन ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंची पुलिस ने ATS के साथ मिलकर जांच की। हालांकि, बम बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।