जल्द मिलेगी क्षेत्रीय बस स्टेंड की सौगात, झिंझरी में तीन करोड़ से निर्माण, शहर में बसों के आवागमन पर लगेगी रोक

कटनी, यशभारत। शहर को जल्द ही क्षेत्रीय बस स्टेंड की सौगात मिलने जा रही है। जबलपुर रोड पर झिंझरी स्थित संत निरंकारी भवन के पास करीब एक एकड़ भूमि पर तीन करोड़ रूपए की लागत से क्षेत्रीय बस स्टेंड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय बस स्टेंड का निर्माण जल्द ही पूरा होने वाला है। बस स्टेंड बन जाने के बाद जबलपुर, बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा सहित अन्य क्षेत्रों की ओर जाने वाली बसों को यहां से रवाना किया जाएगा, जिससे शहर के अंदरूनी मार्गों से बसों के आवगामन पर रोक लगेगी और इससे यातायात में सुधार देखने को मिलेगा। जिस स्थान पर क्षेत्रीय बस स्टेंड का निर्माण कराया जा रहा है, इससे लगी हुई एक हेक्टेयर जमीन की मांग महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने राज्य सरकार से की है, ताकि आने वाले समय में क्षेत्रीय बस स्टेंड का विस्तार किया जा सके।
गाौरतलब है कि शहर में अभी सिर्फ एक बस स्टैंड है। जो मैहर-सतना रोड पर नदीपार में स्थित है। इसका निर्माण हुए अरसा बीत गया। वर्तमान में कटनी आने वाली सभी बसें यहां आती है। शहर के भीतर बसों के आवागमन की वजह से यातायात बाधित होता है। जाम की स्थिति बनती है, हालांकि मिशन चौक पर ओव्हर ब्रिज के निर्माण के बाद जबलपुर और अन्य क्षेत्रों की ओर जाने वाली बसें चांडक चौक से ओव्हर ब्रिज होते हुए बरगवां पहुंचती हैं और यहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना होती है। यातायात का दबाव बढऩे के बाद नगर निगम द्वारा झिंझरी स्थित संत निरंकारी भवन के पास क्षेत्रीय बस स्टेंड के निर्माण के लिए एक एकड़ शासकीय भूमि की मांग की गई थी। भूमि आवंटन के बाद क्षेत्रीय बस स्टेंड का निर्माण तीन करोड़ रूपए की राशि से कराया जा रहा है।
बस स्टेंड में मिलेगी ये सुविधाएं
एक एकड़ में निर्माणाधीन क्षेत्रीय बस स्टेंड में यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमे सर्व सुविधायुक्त यात्री प्रतीक्षालय शामिल है। इसके अलावा दुकानों का भी निर्माण किया गया है। यहां टिकट काउंटर भी बनाया जाएगा।
राज्य सरकार से एक हेक्टेयर जमीन की मांग
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने बताया कि जिस स्थान पर क्षेत्रीय बस स्टेंड का निर्माण कराया जा रहा है, इससे लगी हुई एक हेक्टेयर जमीन की मांग राज्य सरकार से की गई है, ताकि आने वाले समय में क्षेत्रीय बस स्टेंड का निर्माण का विस्तार किया जा सके।
फोटो नंबर 15 है
इनका कहना है
शहर के अराजक यातायात को सुधारने की दिशा में क्षेत्रीय बस स्टेंड का निर्माण अहम भूमिका निभाएगा। जल्द ही इसकी सौगात शहरवासियों को मिलने जा रही है। क्षेत्रीय बस स्टेंड बन जाने सेे न केवल लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि शहर के अंदर आने वाली बसों के आवागमन से होने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा। इससे लगी एक हेक्टेयर जमीन की भी मांग की गई है, जिससे बस स्टेंड विस्तार ले सके।
-प्रीति संजीव सूरी, महापौर, नगर निगम
