जलाई नरवाई, रहवासी बस्ती तक पहुंची तपिश, दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कलेक्टर के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां


कटनी, यशभारत। भीषण गर्मी का दौर जारी है। कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि किसान खेतों में नरवाई न जलाए। खतरा हो सकता हैं लेकिन इसके बावजूद शहर के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड की रहवासी बस्ती वल्लभ नगर के ठीक पीछे और कृषि मंडी रोड पर स्थित मल्टी के ठीक बगल में भरी दोपहरी में अग्निकांड हो गया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इधर खाली पड़े लगभग 2 एकड़ के खेत मे गेंहू कटने के बाद नरवाई में आग लगा दी गई। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और आग बढऩे लगी, जिसके कारण वल्लभनगर और मल्टी में निवासरत नागरिकों को आग के धुएं और तपन से जलन महसूस होने लगी। किसी ने 100 डायल को फोन किया। मौके पर पुलिस पहुंची मौके की नजाकत को देखते हुए नगर निगम के फायर ब्रिगेड अमले को सूचित किया गया। करीब दो फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और रहवासियों ने राहत की सांस ली। सवाल ये उठता हैं कि कलेक्टर ने तो नरवाई जलाने को लेकर आदेश दिए है, बाबजूद इसके जिले भर से हर रोज नरवाई जलने की खबरें आ रही हैं। अब तो हद ही हो गई। शहरी इलाके में नरवाई जलाई गई और फायर ब्रिगेड को आग बुझानी पड़ी। कलेक्टर इसका संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्यवाही करेंगे।जलाई नरवाई, रहवासी बस्ती तक पहुंची तपिश
कलेक्टर के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां
दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
कटनी, यशभारत। भीषण गर्मी का दौर जारी है। कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि किसान खेतों में नरवाई न जलाए। खतरा हो सकता हैं लेकिन इसके बावजूद शहर के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड की रहवासी बस्ती वल्लभ नगर के ठीक पीछे और कृषि मंडी रोड पर स्थित मल्टी के ठीक बगल में भरी दोपहरी में अग्निकांड हो गया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इधर खाली पड़े लगभग 2 एकड़ के खेत मे गेंहू कटने के बाद नरवाई में आग लगा दी गई। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और आग बढऩे लगी, जिसके कारण वल्लभनगर और मल्टी में निवासरत नागरिकों को आग के धुएं और तपन से जलन महसूस होने लगी। किसी ने 100 डायल को फोन किया। मौके पर पुलिस पहुंची मौके की नजाकत को देखते हुए नगर निगम के फायर ब्रिगेड अमले को सूचित किया गया। करीब दो फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और रहवासियों ने राहत की सांस ली। सवाल ये उठता हैं कि कलेक्टर ने तो नरवाई जलाने को लेकर आदेश दिए है, बाबजूद इसके जिले भर से हर रोज नरवाई जलने की खबरें आ रही हैं। अब तो हद ही हो गई। शहरी इलाके में नरवाई जलाई गई और फायर ब्रिगेड को आग बुझानी पड़ी। कलेक्टर इसका संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्यवाही करेंगे।