जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले में दो की मौत, दर्जनों घायल

श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक पुलिसकर्मी सहित करीब दो से तीन दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। ग्रेनेड हमले की अभी किसी संगठन की ओर से जिम्मेदारी नहीं ली गई है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में कैंद हुई घटना
यह वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर पुलिस के सशस्त्र वाहन के पास ग्रेनेड फेंकता नजर आ रहा है। धमाके के बाद वहां चीख पुकार मच गई और लोगों को इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे है।
पुलिस और सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार शाम साढ़े चार बजे आतंकवादियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर तैनात पुलिस और सुरक्षाबलों पर एक ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस घटना में जॉन मोहम्मद नामक एक पुलिसकर्मी सहित 34 लोग घायल हो गए। घायलों को महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि ग्रेनेड हमले में शामिल लोगों की पहचान और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुलिस जल्द ही इस ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का पर्दाफाश करेगी।