
भदोही के कोइरौना थाना क्षेत्र के भीखीपुर गांव में बुधवार की देर रात जमीन विवाद में सगे भाइयों व भतीजों ने 55 वर्षीय मायाराम गौतम को लाठी डंडे से पीटकर मार डाला। मामले की जानकारी पर पुलिस ने देर रात शव को कब्जे में लिया। मृतक के बेटे की तहरीर पर गुरुवार को चार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया गया।
गांव निवासी मायाराम गौतम का भाइयों हरिराम व दयाराम से मकान के पास स्थित जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद कई वर्षों से चला आ रहा है। बुधवार की रात करीब 11 बजे इसी बात को लेकर शराब पीने के बाद आरोपितों ने कहासुनी कर ली। इस दौरान लाठी-डंडे से सगे भाइयों ने दयाराम को पीटना शुरू कर दिया। परिजन व आसपास के लोग जब तक बीच-बचाव करते, तब तक उसे काफी चोटें आ चुकी थी।
उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी सांसें थम गई। तनाव को देखते हुए गांव स्थित दलित बस्ती में रात से ही पुलिस तैनात रही। प्रभारी निरीक्षक कोइरौना खुर्शीद अंसारी ने बताया कि मृतक के बेटे बबलू की तहरीर पर हरिराम, दयाराम, धर्मेंद्र व सुनील के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि गांव में स्थिति सामान्य है। जवानों को वहां पर लगाया है। देर शाम तक दो आरोपितों दयाराम व हरिराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही बचे दो आरोपितों को भी दबोच लिया जाएगा।