Uncategorized

जमीन पर कब्जा करने के बाद हथियार लेकर वृद्धा को दौड़ाया

पीडि़ता शिकायत लेकर गोराबाजार थाने पहुंची तो पुलिस ने नहीं दी रिसीविंग

जबलपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं की सुरक्षा के अभियान को मुंह चिढ़ाता वृद्धा का मामला

जबलपुर। एक ओर एसपी टीके विद्यार्थी के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के लिए ओजस्विनी अभियान से लेकर शक्ति टास्क फोर्स टीम का गठन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की उदासीनता से तंग वृद्धा जबलपुर पुलिस को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है। मामला टेमरभीटा, टपरिया निवासी 70 वर्षीय मोहनी यादव की जमीन का है वृद्धा के बताए अनुसार क्षेत्र के दबंग वीरेंद्र यादव और उसके बेटे द्वारा फर्जी तरीके से कब्जा कर लिया गया है। पीडि़त वृद्धा ने यशभारत को अपनी व्यथा बताकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार वृद्धा मोहनी यादव के पति की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है और अब वह अपने बेटे के साथ घर पर रह रही है।

वृद्धा के अनुसार कब्जा करने के बाद डरी-सहमी अकेली वृद्धा वीरेंद्र के पास जाती है और कहती है कि तुम मेरी जमीन पर कब्जा मत करो तो वीरेंद्र अपने बेटे के साथ मिलकर वृद्धा और उसके लड़के को धारदार हथियार लेकर हमला करने की नीयत से दौड़ा देते हैं। इसके बाद वृद्धा मोहनी यादव गोराबाजार पुलिस थाना न्याय की गुहार लेकर आती है जहां वृद्धा के अनुसार शिकायत देने के बाद भी गोराबाजार पुलिस कर्मियों ने उसे शिकायत की रिसीविंग तक नहीं दी और यह कहते हुए उसे जाने को कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे। इसके बाद हताश वृद्धा पुलिस थाने से मुंह लटकाए घर चली आती है।

कुछ समय पहले दी थी जमीन सिकमी पर
टेमरभीटा टपरिया क्षेत्र निवासी मोहनी यादव 70 वर्ष वृद्धा ने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड में टेमरभीटा की जमीन उसके नाम पर रजिस्टर्ड है। कुछ समय पहले उसने वीरेंद्र यादव को जमीन सिकमी पर दी थी जिसकी समय अवधि पूरी हो चुकी है। लेकिन अब फिर भी वीरेंद्र यादव उस जमीन पर कब्जा करने की नीयत से जुताई का काम करवा रहा है। पीडि़त वृद्धा ने यशभारत को अपनी व्यथा बताकर न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button