जबलपुरमध्य प्रदेश

जब शावकों को बचाने मोहिनी से भिडी नीलम बाघिन….. पढ़े पूरी रपट

मंडला, यश भारतl

बाघों की धरती के लिए विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में कुछ बाघ, बाघिन सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र है। इन बाघों के दीदार के लिए पर्यटक उत्सुक रहते है। पार्क में प्रवेश करते ही बाघों के दीदार हो जाए तो कान्हा पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए कान्हा नेशनल पार्क आना सफल होता है। विगत दिवस कान्हा पार्क के कान्हा मैदान में पर्यटकों को बाघों के दीदार तो हुए लेकिन यह दृश्य पर्यटकों को रोमांचित करने वाला था।

 

यहां दो बाघिन आपस में भिड गई, वजह एक बाघिन के शावकों पर एक दूसरी बाघिन ने हमला बोल दिया। इनके बचाव में शावक की माँ ने इन्हें बचाने के लिए दूसरी बाघिन से भिड़ गई। जानकारी अनुसार कान्हा नेशनल पार्क में दो बाघिन नीलम (टी 65) और बाघिन मोहनी (टी 139) के भिंडत का एक वीडियो वायरल हुआ है। कान्हा पार्क के कान्हा मैदान बाघिन नीलम अपने तीन शावकों के साथ नजर आई। इसी दौरान बाघिन मोहनी नीलम के शावकों पर हमला करने की फिराक में थी। जिसे देखकर नीलम ने अपने शावकों की रक्षा के लिए मोहनी से भिड़ गई। इस हमले से घबराए शावक भी इधर उधर भागते नजर आए। बाघिनों के बीच हुए इस संघर्ष में नीलम घायल हो गई है।

बताया गया कि जब पर्यटक कान्हा पार्क का भ्रमण कर रहे थे, इसी दौरान कान्हा मैदान में दो बाघिन आपस में लड़ाई कर रही थी।

 

अपने सामने दोनों बाघिनों को लड़ाई करता देख पर्यटक दहशत और रोमांच से भर गए। वहां मौजूद पर्यटकों ने इस पल को अपने कैमरे और मोबाईल में कैद कर लिया। जिसके बाद दोनों की बाघिन की लड़ाई सोशल मीडिया में वायरल हो गई। कान्हा के डिप्टी डायरेक्टर पुनीत गोयल ने बताया कि बाघिन टी 65 नीलम बाघिन अपने शावकों के साथ कान्हा मैदान में घूम रही थी। उसी दौरान टी 139 मोहनी बाघिन ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें नीलम को कुछ चोट आई हैं।

Related Articles

Back to top button