जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के कोतवाली से लापता एक युवक की कार कुठला थाना के सामने खड़ी मिली है । युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज है। कार मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो उससे एक लेटर मिला है, जिसने न सिर्फ पुलिस बल्कि परिजनों को चिंता में डाल दिया है। लेटर में कर्ज का जिक्र है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुठला थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि जबलपुर निवासी 42 वर्षीय अभिषेक जसाटी की कार क्रमांक एम.पी.20सीके-0119 कुठला थाना के सामने खड़ी मिली है। जांच की गई तो कार के बारे में पता चला। कार में एक लेटर मिला है, जिसमें कर्ज लेना व कुछ परेशानियों का जिक्र है। थाना प्रभारी ने कहा कि लेटर में कई परेशानियां लिखी हैं, जिसकी जांच की जा रही है। युवक की तलाश जबलपुर पुलिस भी कर रही है।
इन्होंने कहा-
युवक की कार कटनी में मिलने की सूचना आई है। युवक की तलाश जारी है। गुमशुदगी की रिपेार्ट दर्ज है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी कोतवाली