जबलपुर से बीजाडांडी वैन में ढो रहे थे अवैध शराब : तस्कर से 60 हजार की मदिरा, वैन, मोबाइल जब्त
शराब दुकान मैनेजर को भी बनाया आरोपी, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में शराब तस्करों का गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है। जिसकी बानगी उस वक्त सामने आई जब ओमती पुलिस ने नौदरा ब्रिज दुकान से बीजाडांडी पहुंचाई जा रही शराब को रसल चौक में पकड़ लिया। आरोपी वैन में करीब साठ हजार की मदिरा ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को दबोचकर, दुकान मैनेजर पर भी मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि नौदरा चौक पर मारूती वेन क्रमांक एमपी 20 बी ए 2090 में नौदरा शराब दुकान मैनेजर वीरेन्द्र राय शराब लोड कराया है और मारूती वेन को नया मोहल्ला में छुपा कर रखा गया है। लोड की हुई शराब बीजाडांडी मण्डला ले जाया जाएगा। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी रसल चौक से आ रही मारूती वेन को घेराबंदी कर रोका। वैन में चालक पवन कुमार यादव 28 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी नगरा थाना बीजाडांड़ी को दबोचा गाय। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि लोडिड शराब नौदरा शराब दुकान के मैनेजर वीरेन्द राय ने दी है जो बीजाडांडी मण्डला ले जा रहा था।मारूती वेन की तलाशी लेने पर देशी और अंग्रेसी शराब कीमत 60 हजार रूपये , एक मोबाइल , मारूती वेन जब्त कर आरोपी पवन कुमार यादव एवं शराब दुकान के मैनेजर वीरेन्द्र राय के खिलाफ कार्यवाही की गई।