जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई : तहसीलदार कार्यालय में बाबू और पटवारी मांग रहे थे रिश्वत, 13 हजार के रंग लगे हुए नोटों के साथ ट्रेप

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर लोकायुक्त ने आज सेामवार को कार्यवाही करते हुए तहसीलदार कार्यालय छपारा, सिवनी ग्राम कोटवार को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी कार्यालय में ही पदस्थ सहा ग्रेड 3 (बाबू)के कहने पर नामांतरण आदेश में हुई त्रुटि सुधार हेतु लगातार रिश्वत की मांग कर रहे था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार रामनाथ पगारे पिता स्व गिरधर पगारे 44 वर्ष, निवासी ग्राम पंचायत गंगई रैयत तहसील छपारा जिला सिवनी ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि रोहित कुमार रजक सहा ग्रेड 3 एवं ग्राम कोटवार छपारा रघुनाथ डेहरिया नामांतरण आदेश में हुई त्रुटि सुधार करने के एवज में 13 हजार रिश्वत की मांग की गई जो कि रोहित कुमार रजक ने ग्राम कोतवार छपारा को रिश्वती राशि देने को कहा गया। जिसपर ग्राम कोतवार छपारा को रिश्वत लेते तहसीलदार कार्यालय छपारा में पकड़ा गया। ट्रैप दल में निरीक्षक स्वप्निल दास ,निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार दीवान, निरीक्षक रंजीत सिह व ट्रेप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।