
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर लोकायुक्त ने आज शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी और ग्राम कोटवार को 15 हजार रुपय के रंग लगे हुए नोटों के साथ दबोच लिया। आरोपी भूमि बटंाक के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
लोकायुक्त टीम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रोहित श्रवण पटेल पिता धनेश्वर प्रसाद 33 साल निवासी 89 जवाहर वार्ड क्रमांक 19 जिला मंडला ने शिकायत दर्ज की थी कि मद परिवर्तित की गई भूमि का बटांकन करने के एवज में प्रदीप सैयाम पटवारी हल्का नंबर 35 / 70 ग्राम तहसील मंडला ,सह आरोपी संजय बंशकार पिता स्वर्गीय मदन वंशकार 45 वर्ष ग्राम कोटवार ग्राम तहसील एवं जिला मंडला लगातार पैसों की डिमांड कर रहे है। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पूरे प्लान के साथ चौरसिया मोहल्ला ग्राम बिनेका में आरोपियों को दबोच लिया गया। आरोपी प्रदीप सैयाम पटवारी द्वारा यह राशि ग्राम बिनेका के कोटवार संजय बंशकार को दिलाई गई। उक्त कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक जे पी वर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक भूपेंद्र दीवान तथा लोकायुक्त जबलपुर की 10 सदस्यों की टीम द्वारा की गई है ।