जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई: 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा

जबलपुर यश भारत |जबलपुर लोकायुक्त ने आज शुक्रवार को केवलारी जिला सिवनी के पटवारी को जमीन का भाई बंटवारा करवाने के एवज में 15000 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया|
लोकायुक्त टीम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भारत शेख पीरू कुरेशी पिता शेख हफीज कुरेशी उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम केवलारी तहसील केवलारी जिला सिवनी ने शिकायत की थी की पटवारी हल्का कार्यालय धनोरा मैं पदस्थ कौशल किशोर राजपूत जमीन की बटवारा नामा करवाने के एवज में लगातार पैसों की डिमांड कर रहा है |जांच के उपरांत लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी को रंग लगे हुए नोटों के साथ दबोच लिया| कार्रवाई में डीएसपी जे पी वर्मा निरीक्षक रंजीत सिंह राजपूत एवं आठ सदस्यी टीम लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर कि मौजूद रही|