जबलपुर लालमाटी में कोरोना से युवक की मौत: शव को लेकर मेडिकल में हंगामा.
परिजन शव को घर ले जाने अड़े, प्रशासन ने कहा प्रोटोकाल में शव ले जाने का नियम नहीं

जबलपुर, यशभारत। कोरोना संक्रमण से मेडिकल में हुई युवक की मौत के बाद उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब परिजन शव को अपने साथ ले जाने के लिए अड़ गए। परिजनों का कहना था कि युवक को अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान से खुद कराएंगे। मेडिकल में हंगामे की जानकारी जब तहसीलदार और गढ़ा पुलिस को लगी तो अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि कोरोना प्रोटोकाल के तहत शव ले जाने का नियम नहीं है। देर तक शव को ले जाने के लिए परिजन और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बहस चलती रही।
मालूम हो कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसार रहा है। लगातार के कोरोना के नए मरीज बढ़कर सामने आ रहे हैं। बुधवार को 45 वर्षीय लालमाटी निवासी एक युवक की कोरोना से मौत हो गई। मोक्ष के आशीष ठाकुर और उनकी टीम ने बताया कि युवक की मौत कोरोना से हुई इसकी जानकारी लगने पर मेडिकल पहुंचे तो वहां से मौजूद मृतक के परिजनों का कहना था कि एक्सीडेंट होने पर युवक को अपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से मेडिकल रिफर किया गया। टेस्ट होने पर युवक कोरोना पॉजीटिव हो गया लेकिन 7 दिन के क्वारंटीन होने के बाद युवक को कोरोना से मुक्त हो जाना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसकी मौत के बाद उसे कोरोना पॉजीटिव बताकर अंतिम संस्कार कराया जा रहा था। मोक्ष के आशीष ठाकुर का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर युवक का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।
9 जुलाई तक कोरोना मरीज की संख्या दहाई तक थी
कोरोना संक्रमण शहर में किस तरह से बढ़ रहा है अंदाजा लगाया जा सकता है कि 9 जुलाई और उसके पहले तक रोजाना कोरोना के नए मरीज 7 या फिर 10 तक आ रहे थे लेकिन 9 जुलाई के बाद मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ जो रोजाना 30 तक पहुंच रहे हैं। बुधवार को 33 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
194 कोरोना मरीज इलाजरत
बुधवार को 25 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज करने के साथ अभी भी 194 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत है। कोरोना मरीजों की मौत की बात करें तो बुधवार तक 803 लोग कोरोना से मृत हो चुकें हैं। इधर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है कि कोरोना से बचाव के लिए सभी बूस्टर डोज लगवाए क्योंकि अभी भी कोरोना गया नहीं है।
इनका कहना है
कुछ दिन में कोरोना संक्रमण नए मरीज बढ़े हैं लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग सहित विभाग कोरोना को रोकने के लिए काम कर रहे हैं। सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है, बूस्टर डोज भी अभियान चलाकर लगाया जा रहा है।
डॉक्टर इलैयाराजा टी, कलेक्टर