जबलपुर रेलवे स्टेशन में फंसे अग्निवीर : तीनों युवकों को बमुश्किल निकाला गया लिफ्ट से बाहर
जबलपुर, यशभारत। अग्रिवीर भर्ती के लिए शहर आए तीन युवक रेलवे स्टेशन के प्लेटफ ार्म क्रमांक 5 पर स्थित लिफ्ट में फं स गए। इन युवकों को ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। रेलवे स्टाफ और लिफ्ट की देखरेख करने वालों ने बताया कि इन तीनों युवकों के लिफ्ट में फं से होने की जानकारी रात करीब नौ बजे लगी। इसके बाद से इनको बाहर निकाले जाने का प्रयास शुरु हुआ। रात करीब 11बजकर 35 मिनट पर लिफ्ट का दरवाजा टेम्पर करके इन युवकों को बाहर निकाला गया।
लिफ्ट में फं से युवकों के नाम गोविंद सिंह (कटनी) और बृजेश कुमार शाह व दीपक कुमार शाह (सिंगरौली) है। उन्होंने बताया कि वे लोग प्लेटफ ार्म क्रमांक पांच से बाहर निकलने के लिए लिफ्ट के माध्यम से फ ुट ओवर ब्रिज पर जा रहे थे, इसी दौरान लिफ्ट अटक गई। उन्होंने काफ ी देर लिफ्ट का दरवाजा खुलने का इंतजार किया। जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजे को पीटना चालू किया, जिससे लोगों को उनके अंदर फं से होने का पता चला। जिसके बाद ऐड़ी चोटी का जोर लगाकर युवकों को लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका।