जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर मेडिकल स्कूल ऑफ़ एक्सेलेन्स इन पल्मोनरी मेडिसिन में MD सीट्स की वृद्धि – 04 से बढ़ कर हुईं 08

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

जबलपुर यश भारत। नैशनल मेडिकल काउन्सिल से प्राप्त लेटर ऑफ़ परमीशन अनुसार 2022-23 के अकादमिक सत्र हेतु स्कूल ऑफ़ एक्सेलेन्स इन पल्मोनरी मेडिसिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज में में MD रेस्पीरेटरी मेडिसिन में प्रतिवर्ष भर्ती की जाने वाली सीट्स की संख्या 04 से बढ़ कर 08 हो गयी है ।

संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर जितेन्द्र भार्गव द्वारा बताया गया कि राज्य शासन द्वारा वर्ष 2018 में महाविद्यालय के टी बी चेस्ट विभाग का उन्नयन सम्बन्धी आदेश पारित करते हुए इसे राष्ट्रीय स्तर के सुपर स्पेशल्टी पल्मोनरी मेडिसिन सेंटर के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया था । उक्त लक्ष्य की पूर्ति में MD सीट्स की संख्या में वृद्धि एक महत्वपूर्ण पड़ाव है । यह उल्लेखनीय है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा शासकीय महाविद्यालय है जहां पर वर्ष 2018 में दो सीट्स से MD रेस्पीरेटरी मेडिसिन पाठ्यक्रम आरम्भ किया गया था । वर्ष 2019 में सीट्स की संख्या दो से बढ़कर चार हुईं थीं एवं वर्तमान में आठ प्रतिवर्ष हो चुकी हैं । इंदौर एवं भोपाल में मिलाकर कुल छः सीट्स संचालित हैं ।

डॉक्टर भार्गव ने आगे बताया कि संस्थान का नवीन भवन बनकर लगभग तैयार है एवं अगले माह इसमें शिफ़्टिंग आरम्भ कर वर्ष के अंत तक सुपर स्पेशल्टी चिकित्सा सुविधा आरम्भ कर दी जाएगी । इनमें से मेडिकल थोरेकोस्कोपी, होल बॉडी प्लेथिस्मोग्राफ़ी , कार्डीओपल्मोनरी एक्सर्सायज़ टेस्टिंग जैसी सुविधाएँ वर्तमान भवन में ही आरम्भ कर दी गयी हैं ।

संस्थान द्वारा अगले अकादमिक सत्र से DM पल्मोनरी मेडिसिन पाठ्यक्रम आरम्भ करने हेतु भी आवेदन कर दिया गया है । MD सीट्स प्राप्त करने हेतु संभागायुक्त श्री बी चंद्रशेखर आइ. ए. एस.के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्य किया गया था । उन्होंने भारत शासन से अनुमति दिलाने हेतु उच्च प्राथमिकता से विशेष प्रयास किए । डीन डॉक्टर गीता गुइन द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button