जबलपुर में 9 माह बाद टूटा कोरोना पाॅजीटिव मरीजों का रिकार्डः मई 2021 में मिले थे 946 जनवरी 2022 में मिले 970
जबलपुर, यशभारत। कोरोना की तीसरी लहर मंे लगातार मरीजों संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। अब कोरोना अपने पुराने रिकार्ड भी तोड़ रहा है। मई 2021 में 946 कोरोना मरीज सामने आए थे जबकि जनवरी 2022 मंगलवार को 970 पाॅजीटिव मरीज आए हैं।हालांकि राहत की बात यह है कि मई 2021 की तुलना में जनवरी 2022 में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बहुत कम है। इधर प्रशासन और मई और जनवरी के आंकड़ों को देखकर कोरोना संक्रमण से लड़ने और लोगों को बचाने के लिए प्रयास में जुटा है।
यहां भी मिले केस
आगर-मालवा में 12, अलीराजपुर में 3, अनूपपुर में 95, अशोकनगर में 47, बालाघाट में 52, भिंड में 3, बुरहानपुर में 4, छतरपुर में 28, छिंदवाड़ा में 95, दतिया में 76, देवास में 83, गुना में 48, हरदा में 45, झाबुआ में 72, कटनी में 81, खंडवा में 80, मंदसौर में 22, मुरैना में 26, नरसिंहपुर में 70, नीमच में 35, निवाड़ी में 64, पन्ना में 38, रीवा में 89, सतना में 99 केस मिले। मंडला और डिंडौरी में 24 घंटे के अंदर एक भी केस नहीं मिला।