
जबलपुर, यशभारत। अधारताल में बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें शातिर युवक ने पहले तो युवती को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और फिर दो साल तक लगातार उसका दैहिक शोषण करता रहा। लेकिन इसी बीच युवती गर्भवती हो गयी। यह पता लगते ही युवक ने पहले तो युवती के ऊपर गर्भपात करने का दबाव डाला। लेकिन जब युवती नहीं मानी तो आरोपी ने एक पल में ही सारे रिश्ते खत्म कर, फरार हो गया। वहीं, युवती की हालत बिगडऩे पर उसने सारी सच्चाई अपने परिजनों को बता दी। जिसके बाद परिनजों ने युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, अग्रिम कार्रवाई हेतु डायरी थाना मझौली स्थानांतरित की है। पुलिस आरोपी को पकडऩे सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 23 वर्षीय युवती निवासी अंबेडकर नगर थाना अधारताल ने शिकायत करते हुए बताया कि मझौली थाना अंतर्गत सरोदा में उसके दादा-दादी रहते है। जहां वह अक्सर आया-जाया करती है। उसकी मुलाकात वहीं रहने वाले 27 वर्षीय आरोपी से हुई। जिसने उसका कहीं से मोबाइल नंबर ले लिया और फिर दिन-रात प्यार की दुहाई देता रहा।
घुमाने के बहाने किया रेप
जानकारी अनुसार फोन पर बातें होने के बाद आरेापी ने युवती से मुलाकात की शर्त रखी। लेकिन जब युवती नहीं मानी तो थकहार कर, घर में ही आ गया। जिसके बाद युवती उससे मिलने गई और वहां अकेला पाकर युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
कहा-सच्चा प्यार करता हूं, धोखा नहीं दूंगा
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने अपने झूठे प्यार के जाल में फांसकर युवती से वायदे किए और कहा कि वह उससे सच्चा प्यार करता है और कभी भी धोखा नहीं देगा और उससे शादी करेगा। युवती आरोपी के झांसे में आ गयी जिसके बाद लगातार उसका दैैहिक शोषण करता रहा।
4 माह का है गर्भ
इसी दौरान युवती गर्भवती हो गयी। यह सुनते ही युवक ने उससे मुलाकात करना ही छोड़ दिया । युवती उसका इंतिजार करती रही, लेकिन उससे फोन रिसीव करने से भी परहेज किया। तो वहीं गर्भवती होने के बाद युवती लगातार बीमार रहने लगी और चक्कर खाकर घर में ही गिर गयी। जिसके बाद परिजनों को शक हुआ और उन्होंने फौरन डॉक्टरों को चेक कराया। जहां पता चला कि युवती को चार माह का गर्भ है।
बाद में कहा-वह नहीं पहचानता
मामले का खुलासा होते ही परिजनों ने युवक से बात की,लेकिन उससे शादी करने से मुकरते हुए पहचानने से भी इंकार कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जीरो की कायम की, केस डायरी मझौली भेज दी है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।