जबलपुर में रावण दहनआज: एकमात्र 30 फुट का रावण जलाया जाएगा छोटा फुहारा में
जबलपुर यशभारत। 157 वर्ष पुराने गोविंदगंज रामलीला में आज शुक्रवार रात 8.00 बजे छोटे फुहारा पर शहर के एकमात्र रावण के पुतले का दहन किया जाएगा । 30 फीट ऊंचे इस प्रतीकात्मक रावण दहन को देखने बच्चों में खास उत्सुकता है । प्रतीमा के अंदर रंगीन पटाखों का इस्तेमाल किया गया है , जो राम द्वारा अग्निबाण चलाए जाने पर आसमान में रंग – बिरंगी रोशेनी फैलाएंगे । असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक पर्व विजयदशमीं पर शहर के एक मात्र रावण दहन समारोह को लेकर लोगों में भारी उत्साह है । श्रीगोविंदगंज रामलीला समिति के तत्वावधान में आज शुक्रवार रात 8 बजे छोटे फुहारे मिलौनीगंज चौक में 30 फिट ऊंचे विशाल रावण के पुतले का दहन किया जायेगा ।
आयोजन में व्यवस्था के सभी आवश्यक इंतजाम प्रशासन द्वारा किए गए हैं । समिति क ये 157 वां रावण दहन है । समिति की ओर से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए लोगों को शामिल होने की अपील की गई है । कोविड के चलते शहर की सांस्कृतिक गतिविधियों को लगा झटका एक समय था जब शहर में कई दशहरे होते थे खासकर पंजाबी दशहर और सदर का दशहरा देखने लोग दूर – दूर से आते थे । जबलपुर का दशहरा प्रसिद्ध था , लेकिन कोरोना के कारण दशहरे के सांस्कृतिक स्वरूप को झटका लगा है । इस बार शहर का एक मात्र दशहरा समारो छोटे फुहारा मिलौनीगंज चौक में आयोजित हो रही है । इस समारोह में बुराइयों के प्रतीक रावण के तीस फुट ऊंचे रावण का दहन किया जायेगा । दर्शकों को जोरदार आतिशबाजी का नजारा भी देखने मिलेगा ।
15 दिन रावण बनाने में लगे श्रीगोविंदगंज रामलीला समिति के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि रावण के पुतले का निर्माण 15 दिनों में हुआ । इसके लिए कई किलो बांस , कागज , पुट्ठे सहित अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया गया है । रावण दहन के पूर्व रावण दहन के महत्व पर नगर के प्रबुद्धजन प्रकाश डालेंगे । बग्घी में आयेंगे भगवान समिति के अध्यक्ष तिवारी के मुताबिक रावण का वध करने के लिए कटरा वाले महावीर स्वामी मंदिर स्थित रामलीला भवन से भगवान श्रीराम , अनुज लक्ष्मण और बजरंगी हनुमान बग्घी पर सवार होकर बाजे – गाजे के साथ आयोजन स्थल पर पहुचेंगे । यहां स्व . ओंकार तिवारी गद्दी के पास बनने वाले मंच की ओर से भगवान का स्वागत किया जायेगा । इसके बाद वे गाजे – बाजे के साथ रावण के पुतले पर अग्निबाण संधान करेंगे । इस अवसर पर