
जबलपुर, यशभारत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान वीरांगना रानीदुर्गावती के बलिदान दिवस के मौके पर जबलपुर पहंुचे और उन्होंने वीरांगन के समाधि स्थल नर्रईनाला में ऐलान करते हुए कहा कि अब मध्यप्रदेश में ईमारती लकड़ी को काटने के साथ बेचा भी जाएगा। साथ ही इसकी बिक्री से 20 प्रतिशत जनजाति और वन समितियों को दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती की शौर्य गाथा पाठ्यक्रम में शामिल होगी। उनकी वीरगाथा को श्रानी दुर्गावती का पाठ नाम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही जनजाति नायकों को सम्मान देते आ रही है।
यहां उन्होंने वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके अलावा सीएम स्थानीय कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
