जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में महापौर नामांकन जुलूसः दोपहर में अन्नू दिखे दमदार, सीएम के आते ही असरदार हुए जामदार, सीएम की देरी और बरसात से आमसभा फीकी

जबलपुर यश भारत। नामांकन भरने के बहाने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू और भाजपा प्रत्याशी डाॅक्टर जितेंद्र जामदार ने शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रत्याशी ने दोपहर में पूरी दमदारी से राज्य सभा सांसद, प्रदेश सह प्रभारी, 4 विधायकों सहित बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। इधर भाजपा प्रत्याशी डाॅक्टर जितेंद्र जामदार शाम को उस वक्त असरदार दिखे जब सीएम और प्रदेश अध्यक्ष शहर पहंुचे। हालांकि उनका यह असर कुछ देर ही काम कर पाया क्यांेकि सीएम-प्रदेश अध्यक्ष की देरी और बरसात ने शक्ति प्रदर्शन को फीका कर दिया। यह बात खुद डाॅक्टर जामदार ने स्वीकार की है।

लंबे इंतजार के बाद आए शिवराज

भाजपा कार्यालय द्वारा जो जानकारी जारी की गई थी उसके अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को 1.30 बजे सिविक सेंटर पहुंचना था । यहां उनकी सभा थी इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को भी मौजूद रहना था लेकिन इंदौर में नामांकन भरवा कर जबलपुर पहुंचे शिवराज और बीडी शर्मा को 2 घंटे का समय लग गया और वे 3.00 बजे पहुचे। देरी के चलते एक-एक करके कार्यकर्ता व नेता कार्यक्रम स्थल से गायब होते चले गए और आखरी में चंद लोग ही सभा स्थल पर बचे।

982d0beb 3d40 4b61 9de5 2d16b1ffa028

मौसम की बेरुखी
जैसे तैसे शिवराज सिंह चैहान और बीडी शर्मा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो मौसम ने अपना रंग दिखा दिया। एकाएक हुई झमाझम बारिश में पूरी सभा को ही तितर-बितर कर दिया। तैयारी तो थी लंबा चैड़ा मोर्चा लेकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचने की लेकिन पहले मुख्यमंत्री की देरी और फिर मौसम की मार ने डाॅक्टर साहब के इस अरमान पर भी पानी फेर दिया। यदि मौसम मेहरबान हो ही जाता तो भी 3 बजते ही नामांकन पत्र दायर करने के लिए कलेक्ट्रेट के दरवाजे बंद हो गए थे। ऐसे में वहां जाना भी औचित्य हीन था। कुल मिलाकर भाजपा प्रत्याशी के पहले ही कार्यक्रम में आई आफतो ने प्रचार की शुरुआत फीकी कर दी है।

8925bf4a 95f5 4c30 b1bf 9fbf86dbe03c

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button