जबलपुर में बारिस मेें धरासाई हुआ मकान : मलबे में दबने से महिला की मौत, परिजनों ने किया था इलाज से इंकार, बमुश्किल दर्ज करवाई एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार के बिलहरी में अखाड़े के पास बारिश के पानी से धरासाई हुए एक पुराने मकान में सो रही वृद्धा की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गयी। लेकिन जब मौके पर पुलिस पहुंची तो परिजनों ने वृद्धा के इलाज से साफ इंकार कर दिया। आज पुलिस को पता चला कि वृद्धा की मौत हो गयी। जिसके बाद बमुश्किल मुआवजे के चलते परिजनों ने मामले की एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
थाना प्रभारी विजय परस्ते ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 81 वर्षीय प्यारी बाई अखाड़ा के पास स्थित पुराने मकान में रहती थी। देर रात अधिक वर्षा होने के कारण वर्षाजल मकान के अंदर जा रहा था। जिससे मकान भर-भराकर गिर गया। जिसमें दबने प्यारी बाई गंभीर रुप से जख्मी हो गयी थी। सूचना के बाद पुलिस स्टाफ पहुंचा तो परिजनों ने कहा कि वह इलाज नहीं करवाना चाहते। जिसके बाद वृद्धा की मौत हो गयी।
मुआवजा मिलेगा
पुलिस ने बताया कि आज भी परिजन एफआईआर दर्ज करवाने से पीछे हट रहे थे। लेकिन जब बताया गया कि मुआवजा मिलेगा, जिसके बाद परिजनों ने बमुश्किल मामले की एफआईआर करवाई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।







