जबलपुर में प्रेमी ने घर में ले जाकर किया दुष्कर्म : 3 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, प्यार के जाल में फांसकर इज्जत कर दी तार-तार
पुलिस ने आरोपी को दबोचा, कार्रवाई जारी
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के सुहागी में बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी प्रेमी ने युवती को प्यार के जाल में फांसकर दुष्कर्म किया और फिर जब पीडि़ता ने शादी का दबाव डाला तो साफ मुकर गया। जिसके बाद पीडि़ता अपने परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को सुहागी से दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि 24 वर्षीय युवती निवासी धनवंतरीनगर ने रोते हुए पुलिस को बताया कि लंबे समय से देवी सिंग बागरी 26 साल निवासी सुहागी से जान पहचान थी। जिसके बाद आरोपी ने युवती का फोन नंबर ले लिया और फिर रात-रातभर घंटों बातें होती रहीं। लेकिन उसके बाद आरोपी बार-बार युवती से मिलने की जिद करने लगा।
जॉब करती है युवती
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता जॉब में है। आरोपी अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए पहले तो युवती के ऑफिस के चक्कर काटता रहा और फिर एफबी और फोन से संपर्क कर, बड़ी ही होशियारी के साथ अपने झूठे प्रेम में फांस लिया।
घर दिखाने के बहाने की अभद्रता
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवती को अपना घर दिखाने के बहाने जबरद अपने घर सुहागी ले गया। जहां अपने बेडरुम में जबरद बलात्कार किया और जब युवती ने विरोध किया तो शादी करने का झांसा देकर मुंह बंद करा दिया। लेकिन बाद में मुकर गया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को सुहागी से दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।