जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत पुलिस महिला आरक्षक के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां आरोपी देवर ने बीमार भाभी के साथ ज्यादती कर दी। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला आरक्षक है। जहां देवर ने उसके साथ ज्यादती कर दी।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर है देवर
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने बताया कि उसका देवर सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। लेकिन फिलहाल घर में ही रह रहा है। जिसने उसके साथ बलात्कार किया है। पीडि़ता ने बताया कि पहले जब देवर ने उसके साथ ज्यादती की तो पति ने देख लिया था, जिसके बाद वह अलग किराए के मकान में रह रहे है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।