जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में नाबालिग से दुष्कर्म : प्रेम में फांसकर दो साल तक करता रहा दैहिक शोषण
जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत नाबालिग को पे्रम के जाल में फांसकर बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां पहले तो आरोपी युवक ने पड़ोस में ही रहने वाली पीडि़ता का मोबाइल नंबर निकाला और फिर उससे मीठी मीठी बातें की। जिसके बाद शादी का झांसा देकर करीब दो सालों तक उसका दैहिक शोषण करता रहा। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर, आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने परिजनों सहित थाने पहुंचकर बताया कि पड़ोस में ही रहने वाला 28 वर्षीय युवक से उसका पूर्व परिचय है। जिसने शादी का झांसा देकर उसके साथ करीब दो वर्षों तक शोषण किया और अब बात करने से भी मुकर रहा है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।