जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में नाबालिग का अपहरण : घर से अचानक हुई गायब, क्षेत्र में हड़कंप
जबलपुर , यशभारत। अधारताल क्षेत्र अंतर्गत एक 17 वर्षीय किशोरी अचानक घर से गायब हो गयी। परिजनों ने शाम से लेकर देर रात तक हर जगह तलाश किया, लेकिन जब किशोरी का कहीं भी पता नहीं चला तो थकहार कर, थाने पहुंचे। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, किशोरी को दस्तयाब कर जगह-जगह तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक नाबालिक बिना बताए घर से गायब हो गयी। परिजनों ने किशोरी की सहेलियों, रिश्तेदारों और मोहल्ले के लोगों से संपर्क कर, पूछताछ की लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। थाने में शिकायत देने के बाद मुस्तैद पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। जिसके चलते शहर में रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड सहित सभी प्रमुख मार्गों के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही किशोरी को दस्तयाब कर लिया जाएगा।