जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर में नाबालिक किशोरी का अपहरण : घर से बाजार गयी थी, नहीं लौट सकी घर
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में एक 17 साल की नाबालिग किशोरी के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पूरा मामला हनुमानताल प्रेेम सागर सरकारी क्वॉटर का है। किशोरी बाजार जाने घर से निकली थी, लेकिन फिर घर नहीं पहुंच सकी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर, पतासाजी करने प्रयासरत है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों ने बताया कि वह प्रेम सागर सरकारी क्वॉटर के निवासी है। 17 वर्षीय किशोरी बाजार जाने निकली थी, लेकिन जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों से आसपास पता किया। लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने थकहार कर, पुलिस से शिकायत की। हनुमानताल की मुस्तैद पुलिस किशोरी को दस्तयाब करने जगह-जगह दबिश दे रही है। साथ ही रेलवे स्टेशन सहित शहर के प्रमुख मार्गों व बस स्टॉप के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे है।