जबलपुर में नववर्ष के दूसरे दिन भी हत्या? : पनागर के निर्माणाधीन मकान में मिला युवक का संदिग्ध शव, पुलिस जांच में जुटी
जबलपुर, यशभारत। नववर्ष की रात को जहां रांझी थाना अंतर्गत झंड़ा चौक में युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया तो वहीं पनागर के देवरी में पार्टी कर रहे एक युवक का निर्माणाधीन मकान में शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर में कोई जाहिर चोट के निशान नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल मुस्तैद पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देवरी में धनश्याम केशरवानी के निर्माणाधीन मकान में आज सुबह सचिन केवट 26 साल पिता सुरेन्द्र केवट देवरी पनागर का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु रवाना किया। युवक के शरीर में चोट के निशान नहीं है, जिससे मौत की आशंका ठंड लगने के कारण भी हो सकती है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
दोस्तों संग की पार्टी
देवरी में युवक का शव मिलने के बाद बताया जा रहा है कि देर रात मृतक ने अपने दोस्तों के साथ यहां निर्माणाधीन मकान में जमकर शराब पार्टी की। लेकिन उसके बाद अचानक ऐसा क्या हुआ कि मृतक के दोस्त उसे छोड़कर भाग गए। इतना ही नहीं परिजनों को बेटे की खबर उसके दोस्तों ने क्यों नहीं दी? पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है।
सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही पुलिस
मर्ग जांच के दौरान अब पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने में जुटी है। मृतक किन देास्तों के साथ निर्माणाधीन मकान में गया था, पुलिस अब इस बात का पता लगाने में लगी है। जिसके चलते मृतक के परिचितों, परिजनों और आसपास के लोगों के कथन लिए जा रहे है। जिसके बाद ही सच्चाई का खुलासा हो सकेगा।