जबलपुर में चोर कहने से नाराज बदमाशों ने चाकू घोंपकर की थी युवक की हत्या

जबलपुर, । चोर कहने से नाराज बदमाशों ने चाकू घोंपकर सुमित गुप्ता 29 वर्ष की नृशंस हत्या की थी। घटना के चंद घंटों बाद पुलिस टीम ने वारदात में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से हमले में प्रयुक्त चाकू जब्त किया गया है।
हत्याकांड का किया खुलासा : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खांडेल ने पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता के दौरान हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपितों ने पचमठा मंदिर के समीप बीटी तिराहा गढ़ा निवासी अनिकेत दहायत उर्फ आसू 20 वर्ष, सोमेश तिवारी 20 वर्ष एवं प्रिंस श्रीवास्तव 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। वारदात के बाद तीनों आरोपित ट्रेन से भागने की फिराक में थे। मदनमहल रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा गया।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए : पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। जिसमें घटनास्थल से तीन युवक भागते नजर आए। फुटेज के आधार पर तीनों की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम मदनमहल रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां तीनों संदिग्ध ट्रेन से भागने की फिराक में थे। घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया। अभिरक्षा में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो तीनों ने सुमित गुप्ता पर चाकू से हमले की घटना स्वीकार कर ली
यह है मामला : एएसपी खांडेल ने बताया कि पचमठा निवासी सुमित गुप्ता जयंती काम्पलेक्स में मोबाइल के पार्टस बेचता था। गुरुवार देर रात सुमित घर पहुंचा। भोजन करने के बाद रात 12.30 बजे टहलने के लिए घर की छत पर चला गया। कुछ देर बाद स्वजन ने घर की छत से गालीगलौज की आवाज सुनी। उसी बीच कुछ लोग छत से कूदकर जहां तहां भागने लगे। शोर शराबा सुनकर सुमित के छोटे भाई शिवम गुप्ता ने उसे फोन लगाया। जवाब न मिलने पर किसी तरह वह छत पर पहुंचा। जहां सुमित गुप्ता खून से लथपथ पड़ा था। उसके सिर, गला व चेहरे पर धारदार हथियार के गहरे जख्म बने थे। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पुलिस तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुमित को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमले में घायल होने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।