जबलपुर न्यूज – मैं जो कहता हूं वेा करता हूं- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
गैरिसन ग्राउंड सदर में आयोजित लाड़ली बहना कार्यक्रम की शुरूआत हुई
मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख लाड़ली बहनाओं के खातों में आई एक-एक हजार की राशि
आज का दिन मेरे लिए अद्भुद- सीएम ने कहा…
सीएम द्वारा कन्याओं का तिलक वंदन करके कार्यक्रम हुआ शुरू
एक क्लिक करके भेजी गई लाड़ली बहनों को राशि
जबलपुर। मैं जो कहता हूं वो मैं करता हूं। कांग्रेस ने मेरी योजनाएं बंद कर दीं थीं। अब मध्यप्रदेश की बेटियां बोझ नहीं बनेंगी। शनिवार का दिन पूरे मध्यप्रदेश के लिए अद्भुद है। प्रदेश की बूढ़ी माताओं की पेंशन भी अब 1 हजार रुपए हो जाएगी। मैं आप सभी का सगा भाई हूं। यह सारी बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गैरिसन ग्राउंड सदर में आयोजित लाड़ली बहना राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहीं।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यह भी कहा कि मैं मध्यप्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को प्रणाम करता हंू। आने वाले समय में मैं 2 हजार रुपए महीने की राशि हर एक लाड़ी बहना को दूंगा। जिससे मेरी बहनों की स्थिति सुधरेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार पूरे मध्यप्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख लाड़ली बहनाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार प्रति बहना के हिसाब से राशि शनिवार को सीएम द्वारा एक क्लिक से आंतरित की गई।।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाड़ली बहना ओ की उपस्थिति रही।
सीएम के संबोधन के पहले गैरिसन ग्राउंड सदर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद राकेश सिंह की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन करके लाड़ली बहना कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मासूम कन्याओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत करके अभिनंदन किया और फिर कार्यक्रम की शुरूआत की।
००००००००००००००







