जबलपुर डायल 100 : चाहिए 60 वाहन 45 से चल रहा काम
2020 से नहीं हुए टेंडर, चालकों की कमी बना रोडा : ओव्हर डेटेड हुए वाहन, अब एडवांस फीचर के साथ लोड होगी डायल हंड्रेड

अनुराग तिवारी
जबलपुर, यशभारत। प्रदेश में 100 डायल शुरु करने के पीछे प्रमुख कारण था कि पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंचकर मामले में संज्ञान ले सके। लेकिन वाहन चालकों की कमी योजना में रोडा बनकर सामने आ रही है। तो वहीं दूसरी ओर कोरोना काल के चलते वाहनों के टेंडर लेट हो गए। जिसके चलते वाहन भी मेन्टेनेंश होकर चलाने पड़ रहे है। इतना ही नहीं जबलपुर में अभी फिलहाल 45 वाहन चल रहे है, लेकिन जरुरत करीब 60 वाहनेां की है। जिसको लेकर रेडियो विभाग वाहन बढ़ाने प्रस्ताव तैयार करने में जुटा है। साथ ही वाहनों में एडवांस फीचर भी लोड किए जाएंगे जिससे पीड़ितों को राहत प्रदान की जा सके|
जानकारी अनुसार निरीक्षक मनीष राय ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डायल 100 के 45 वाहनों में 135 वाहन चालक थे। लेकिन वर्तमान में करीब 10 वाहन चालक कम है। मामले में उक्त वाहन चालकों ने रिजाइन कर दिया था। जिसके चलते फिलहाल 100 वाहन को चालकों की कमी से जूझना पड़ रहा है।
= मार्च 2020 को वाहनों का टेंडर हो गया था पूरा
जानकारी अनुसार 100 डायल का पिछला टेंडर मार्च 2020 को पूरा हो गया था। लेकिन महामारी कोरोना के कारण डेंटर लेट हो गया। जिसके चलते फिलहाल जो वाहन सड़कों पर दौड़ रहे है वह ओव्हर डेटेड है। जो मेेंटीनेंश के बाद चलाए जा रहे है।
-ऐसे लगती है चालकों की ड्यूटी ……
डायल 100 में वाहनेां की तीन गुना की संख्या में चालकों की भर्ती की जाती है। फिलहाल करीब 125 चालक ही डायल 100 में मौजूद है। जो संख्या से 100 कम है। सभी पायलेटों की ड्यूटी 8-8 घंटे की होती है। लेकिन चालकों की कमी के चलते पुलिस को अब घटना स्थल पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
-अब लगेंगे बॉडी कैमरा, एडवॉन्स्ड होंगे फीचर
डायल हंड्रेड को लेकर जबलपुर पुलिस नवीन प्रस्ताव पर विचार कर रही है जिसके चलते डायल हंड्रेड वाहन के अंदर एडवांस्ड बॉडी कैमरा लगाए जाएंगे आगामी होने वाले टेंडर में यह प्रक्रिया की जाएगी जिसका सीधा सीधा फायदा पीड़ितों को मिलेगा फिलहाल डायल हंड्रेड में जीपीएस सिस्टम सक्रिय है बॉडी कैमरा लग जाने के बाद पूरी लोकेशन सर्च की जा सकती है जिससे कार्रवाई यों को और प्रभावी बनाया जाएगा|