जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

*जबलपुर के बल्देबाग में ट्रैफिक जाम हुआ तो खोलना पड़ा रास्ता*

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

जबलपुर में एकाएक सड़कों पर लोड बढ़ गया। ऐसे में यातायात विभाग की तरफ से भी स्थिति नियंत्रित नहीं हो पा रही थी)

जबलपुर* , मदन महल से दमोहनाका के बीच बन रहे फ्लाई ओवर निर्माण के लिए बल्देबाग से आगा चौक के बीच का मार्ग को तीन दिन के लिए बंद रखने का फैसला हुआ है लेकिन वाहनों की लंबी कतार ने सड़क खोलने पर मजबूर कर दिया। रविवार को वाहनों की संख्या अधिक होते ही अनाज मंडी पर वाहनों की धमाचौकड़ी मच गई। लंबा जाम लग गया। सकरी गलियों से चार पहिया वाहन काफी देर तक फंसे रहे। यहां से फुहारा जाने वालों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

 

*लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन ​यंत्री गोपाल गुप्ता ने बताया*

 

फ्लाईओवर के लिए रानीताल चौक से बल्देबाग के बीच स्पान रखे जाने हैं। इस वजह से बड़ी—बड़ी मशीनों की मदद से यह कार्य किया जाना है। ऐसे में यातायात का भार अधिक होता है यदि मशीनों के कार्य के दौरान किसी तरह की समस्या आई तो राहगीरों को परेशानी हो सकती है ऐसी असुविधा से बचने के लिए मार्ग को अस्थाई रूप से बंद कराया गया है। उन्होंने कहा कि निर्माणकार्य तेजी से किया जा रहा है। जल्द स्पान रखे जाएंगे। ताकि आम लोगों को अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े। यातायात विभाग ने टैफिक लोड के हिसाब से वाहनों के लिए जो परिवर्तित मार्ग दिए थे लेकिन उन मार्गो पर अतिक्रमण अधिक होने की वजह से वाहनों का जाम लगा रहा।

दमोहनाका से रानीताल की तरफ जाने वाले वाहनों को उखरी सड़क से यादव कालोनी होते हुए जाना पड़ा लेकिन यहां से भारी वाहन निकलने के कारण लोगों को भारी परेशानी हुई। एकाएक इन सड़कों पर लोड बढ़ गया। ऐसे में यातायात विभाग की तरफ से भी स्थिति को नियंत्रित नहीं हो पा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि आठ मार्च तक बल्देवबाग से आगा चौक तक लांचिंग ग्राइडर ओवर ग्राउंड सपोर्ट का कार्य किया जाना है। इस काम में बड़ी बड़ी मशीनों का उपयोग किया जाएगा। ऐसे में दमोहनाका से रानीताल या उसके आगे की ओर जाने वाले भारी वाहनों को दमोहनाका से डायवर्ट किया गया है। यह वाहन दमोहनाका से दीनदयाल चौक से विजय नगर, एमआर फोर और लिंक रोड़ होते हुए जा रहे हैं। वहीं हल्के वाहन बल्देबाग तक आ सकेंगें, लेकिन वाहनों को यहां से उखरी होते हुए एमआर फोर और लिंक रोड आना-जाना पड़ रहा है। वहीं बड़े वाहन रानीताल से लेबर चौक और एमआर फोर होकर तथा हल्के वाहन आगा चौक से कर्बला होते हुए लेबर चौक से परिवर्तित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button