जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर के बरेला रिछाई में फिर घुसा ट्रकः बड़ी घटना होने से बची
जबलपुर, यशभारत। हादसों के लिए कुख्यात हो चुके शरद नगर रिछाई में आज रात 8. 00 बजे नागा घाटी से आ रहे एक ट्रक ने घर में घुसकर कोहराम मचा दिया या तो गनीमत थी कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रायपुर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 16 ी2091 के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए शारदा नगर में संतोष झारिया के मकान में टीन-शेड को तोड़ते हुए खाली प्लाट में घुस गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है