जबलपुर के गढ़ा गंगानगर, चंदन कालोनी में सात कुत्तों की मौत से मचा हड़कंप

जबलपुर,। शहर के उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा गंगानगर, चंदन कालोनी सहित आस-पास के क्षेत्रों में अचानक कुत्तों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इनमें चार आवारा और तीन पालतू बताए जा रहे हैं। एक ही दिन में सात कुत्तों की मौत होने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वहीं श्वान प्रेमी इसे साजिश बता रहे हैं। आवारा कुत्तों को संस्था के माध्यम से रोजाना पकड़वाने वाला नगर निगम भी कुत्तों की मौत से गंभीर नहीं है। मौत की सूचना मिलने पर बिना पोस्ट मार्टम कराए ही मृत कुत्तों को कठौंदा में दफना दिया गया। हालांकि अब मृत कुत्तों की सूचना मिलने पर पोस्ट मार्टम कराए जाने की बात कही जा रही है।
इसलिए मचा हड़कंप: गढ़ा क्षेत्र अंर्तगत गंगानगर, चंदन कालोनी में दो दिनों के भीतर अलग-अलग स्थानों पर कुत्तों के मृत होने की सूचना मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एक ही दिन में अचानक हुई कुत्तों की मौत से क्षेत्रीय लोग कोरोना महामारी के चलते अशंकाओं से घिरे रहे। वहीं श्वान प्रेमियों ने कुत्तों को जहर देकर मारने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कुत्तों को नापंसद करने वाले जहर देकर उन्हें मरवा रहे हैं।