जबलपुर के आयुष श्रीवास्तव आज सोनी सब टीवी के मशहूर अलीबाबा दास्तान के काबुल में आएंगे नजर

जबलपुर, यशभारत । संस्कारधानी के कलाकार आयुष श्रीवास्तव ने अपने हुनर की दम पर भारतीय फि ल्म एवं टेलीविजन की दुनिया में नई पहचान बनाई है। आयुष अपनी अदाकारी से दिल जीतने वाले किरदार करते आ रहे है। आयुष आज मुंबई में अपनी अदाकारी के दम पर नए-नए प्रयोग और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। बड़े हर्ष का विषय है कि अगस्त 2022 से शुरू ‘सोनी सब चैनल पर अलीबाबा दास्ताने काबुल में आमिर खुसओ के रोल में अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे। आयुष के पिता अनिल श्रीवास्तव जबलपुर में एक बैंक संस्थान के रिटायर्ड अधिकारी हैं और उनकी माताजी श्रीमती समता श्रीवास्तव जी विश्व स्तरीय जीवन कला सिखाने वाली संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की मेंटर है।
उन्होंने अपने कैरियर में जानी-मानी फि ल्मों में किरदार निभाए है और प्रसिद्धि हासिल की है । फि ल्म कलंक में वे वरुण धवन के साथ 2019 में नजर आए और इसी वर्ष लव इंटरेस्ट में अपने अभिनय से पहचान बनाई। एचडी लव स्केन्डल्स एंड डॉक्टर ,अभय टीवी सीरीज, म्यूजिक एल्बम इश्क सुभान अल्लाह और सूर्यपुत्र कर्ण देव, आदि टीवी सीरियल्स में अपना स्थान बनाया है । साथ ही म्यूजिक वीडियो टीवी एवं वेब कमर्शियल से अपनी अलग पहचान फिल्मी दुनिया में बनाई साथ ही साथ आयुष ने ऐड फि़ ल्म ड्रीम 11 जोकि भारतीय क्रिकेट के सितारे एम एस धोनी के साथ पर आधारित थी में भी किरदार निभाया ।आयुष के बेहतरीन अदाकारी के चलते मशहूर प्लेबैक सिंगर, जुबिन नौटियाल और पंचगनी म्यूजिकल के एल्बम्स में प्रमुखता से फ ीचर किया गया है।







