जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर की गलगला चौकी के बगल में चोरी : अनेक दुकानों के टूटे ताले, दाल-चावल नगदी ले उड़े चोर

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग थाना अंतर्गत गलगला चौकी बाजार में देर रात अनेक दुकानों के ताले तोड़कर शातिर चोरों ने दुकान में रखे दाल-चावल के बोरे, नगदी साफ कर दी और आराम से रफूचक्कर हो गए। व्यापारी जब दुकान पहुंचे तो टूटे हुए ताले देखकर दंग रह गए। पीडि़त व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। वहीं, चोरियों के बाद व्यापारियों में भारी रोश है।
जानकारी अनुसार ज्ञानचंद कुमार, व्यापारी ने बताया कि गलगला चौकी के पास स्थित तीन दुकानों के ताले टूटे हुए मिले है। शातिर चोरों ने कुछ माल नहीं छोड़ा, दुकान में रखे दाल-चावल सहित नगदी में हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।