इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर का नटवरलाल चढ़ा पुलिस के हत्थे : 70 हजार नगद, लाखों के जेवरात, नकली नोटों की गड्डियां, बाइक, चेक बुक जब्त

- ढ़ोगी बाबा कृष्ण कुमार नामदेव को पुलिस ने दबोचा, तंत्रक्रिया कर रुपये 10 गुना करने का लालच देकर करता था धोखाधड़ी

IMG 20221116 141721

 

https://youtu.be/5M4L8sG8jeohttps://youtu.be/5M4L8sG8jeo

जबलपुर, यशभारत। धोखाधड़ी करने में नटवरलाल का नाम प्रसिद्ध है। लेकिन जबलपुर में पकड़े गए कृष्ण कुमार नामदेव की कारामात देखकर पुलिस कर्मी भी आवक रह गए। रकम 10 गुना करने का लालच देकर शहर से लेकर प्रयागराज तक धोखाधड़ी कर लाखों रुपये ऐंठ चुके आरोपी को पुलिस ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाकर अंधमूक बायपास से दबोच लिया। पकड़ा गया ढोंगी बाबा नामदेव ने पूछताछ में एक के बाद एक खुलासे कर, पुलिस को भी हैरत में डाल दिया। जो पहले सब्जी का ठेला लगाता था वह अब प्रसिद्ध बाबा बन चुका था और लोगों को जोडऩे पहले देवी और फिर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर, हाथों की सफाई से नोटों की गड्डियां उड़ाने लगा। उड़ती हुए रुपये दिखाकर पहले तो लोगों को सम्मोहित करता था और फिर लाखों रुपये हड़प लेता था।

थाना संजीवनीनगर में मनोहर सिंह ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपी ने 10 लाख रूपये के 80 लाख रूपये बनाकर देने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये लेकर फरार हो गया। इसी के साथ थाना रांझी में प्रीति कार्यमोरे ,लक्ष्मी कुरील पति माधव कुरील ,सुनीता बेन पति स्व अशोक बेन ,मनीष चक्रवर्ती पिता बुड्डूलाल ,विजय सिंह ठाकुर पिता किशोर सिंह से भी आरोपी ने बड़ी होशियारी के साथ जालसाजी कर रुपये लेकर फरार हो गया था।

पहले लगाता था सब्जी, फल का ठेला
धोखाधड़ी करने वाला ठग कृष्ण कुमार नामदेव को अंधमूक बायपास से दबोचा गया अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह खमरिया पिपरिया का रहने वाला है । उसके पिता ने पिपरिया का मकान बेचकर रांझी इन्द्रानगर में किराय के मकान में रहने लगे थे । पहले वह सब्जी का ठेला लगाता था फि र फल का ठेला लगाता था । कुछ दिन कटंगा में बेलदारी का काम किया था फिर गोहलपुर में अपने भाई रामजी के साथ चाय का ठेला लगाता था ।

प्रयागराज में भी की धोखाधड़ी
आरोपी ने बताया कि ग्वारीघाट निवासी रनजीत से उसकी मुलाकात हुई जो गढ़ा धन निकालने की कला दिखा कर धोखाधड़ी करता था उसके साथ प्रयागराज गया था वहां पर कुछ लोगों के घर में गड़ा धन निकालने के नाम पर 4-5 हजार रूपये लिये थे और मटकी मे मिट्टी के साथ चांदी के 4 -5 सिक्के रख देते
थे और लोगों को धोखा देकर पैसा ले लेते थे ।

हो गई थी जेल
इलाहाबाद से वापस आकर ठग कृष्ण कुमार नामदेव गोहलपुर चाय की दुकान चलाता था । 2011 में हनुमानताल मे एक महिला को फ ंसा कर जमीन गढ़ा धन निकालने के लिये 10 हजार रूपये लिए और उसके घर में पूजा पाठ करने का ढोंग करके उसके घर में एक पीतल का लोटा निकाल कर दिखा दिया। जिसमें नकली ज्वेलरी रख दी और कुछ असली भी रखी थी । जिसके बाद हनुमाताल पुलिस ने दबोच लिया था और जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।

प्रतिमा रख चलाने लगा दरबार
इसके बाद आरोपी ने अधारताल में 2017 में किराये का मकान लिया था और वहां पर काली की प्रतिमा रख कर दरबार बनाया था पूजा पाठ करके लोगों के समस्या का निवारण करने की बात करके लोगों से पूजा पाठ के लिये पैसा लेता था और पूजा पाठ करवाता था । लोगों को बताया कि उसे माता की कृपा से नोट को चार गुना तक बढाने की शक्ति प्राप्त है जिसमे पूजा पाठ के लिये पैसा खर्च करना पड़ता है । लोगो को दिखाने के लिये नकली नोटो का बंडल लेता था और कुछ नये नोटो का असली बंडल भी रखता था फिर उनके सामने पूजा पाठ करके नोटों की गड्डियां दिखाता था और उसमे से पैसे खर्च करने के लिये भी देता था । इसी के साथ तिलवारा में गणेश प्रतिमा स्थापित कर भंडारा भी कराता था और लोगों से रुपये ऐंठता था।

ये जेवरात हुए जब्त
पुलिस ने आरोपी के पास से सोने के 70 ग्राम जेवरात , चांदी के 4 सौ ग्राम जेवरात समेत, एक पैशन बाइक , नगदी 70 हजार रूपये ,एक चैक बुक सहित हजारों के नकली नोट बरामद किए है। इसी के साथ सोने की नकली मुहरें
भी जब्त की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu