जबलपुर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई : बिजली कंपनी का कनिष्ठ यंत्री 15 हजार की रिश्वत लेते धराया, जबलपुर के गढ़ा आवास पर सर्च ऑपरेशन जारी



जबलपुर, यशभारत। जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने आज बुधवार को नरसिंहपुर के करकबेल में मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया। इसी के साथ ही जबलपुर के गढ़ा स्थित आरोपी के मकान में ईओडब्ल्यू की दूसरी टीम सर्चिंग कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी करोड़ों का आसामी है और पद का दुरुपयोग कर, जमकर रिश्वतखोरी करते हुए करोड़ों की प्रापर्टी बना रखी है। जिसके चलते ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है।
ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्र प्रताप सिंग ने बताया कि बरगी (नरसिंहपुर) निवासी जगदीश सिंह राजपूत ने शिकायत की थी। उसने बताया था कि उसके खेत से डोरी जब्त कर बिजली चोरी का केस खत्म करने के बदले रिश्वत मांगी गई थी। वीरेन्द्र चौहान, कनिष्ठ यंत्री को प्लान बनाकर ईओडब्ल्यू की टीम में शामिल डीएसपी मनजीत सिंह, निरीक्षक शशिकला मस्कूले, निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी की टीम ने पकड़ लिया।
जबलपुर में सर्च ऑपरेशन
जानकारी अनुसार ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचे गए आरोपी वीरेन्द्र चौहान, कनिष्ठ यंत्री के गढ़ा जबलपुर स्थित मकान पर दूसरी टीम ने सर्च कार्यवाही प्रारम्भ की है। बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू की टीम के हाथ करोड़ों के दस्तावेज लगे है। जिनकी बारीकी से पड़ताल की जा रही है।







