जबलपुरमध्य प्रदेश
जनेकृविवि कर्मियों के अक्टूबर माह के वेतन में जोड़ा गया 8 % मंहगाई भत्ता

जबलपुर। । जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारी के लिये आगामी दीपावली का त्यौहार अपार खुशियां लेकर आने वाला है । लेखानियंत्रक श्री व्ही.एन. बाजपेयी ने बताया कि राज्य शासन के आदेश के परिपालन में विश्वविद्यालय अमले तथा स्थायी कर्मचारियों के अक्टूबर माह के वेतन में 8 प्रतिशत मंहगाई भत्ता जोड़ा गया है । इसके जुड़ने से कुल मंहगाई भत्ता 20 प्रतिशत हो जायेगा । इसके साथ ही वार्षिक वेतनवृद्धि का एरियर्स 2 किस्तों में दिया जायेगा । पहली किस्त नवम्बर 2021 एवं दूसरी किस्त का भुगतान मार्च 2022 में किया जायेगा । 1 मार्च 2022 से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एरियर्स की देय राशि का भुगतान एक मुश्त किया जायेगा । इस आदेश से कर्मचारियों में उमंग और उत्साह के साथ जबरदस्त खुशी का माहौल है