
IIT इंदौर ने IIFM (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट) भोपाल के साथ एक MOU किया है। इस MOU से दोनों ही इंस्टिट्यूट की फैकल्टी और स्टूडेंट्स को पढ़ाई में जहां सुविधा मिलेगी। वहीं रिसर्च में भी आसानी होगी। देखा जाए तो दोनों ही संस्थान एक-दूसरे के इक्विपमेंट का इस्तेमाल कर सकेंगे। MOU से पारस्परिक हित के आधार पर ज्ञान साझा करने के सहयोग और उन्नति के लिए एक रूपरेखा प्रदान की जा सकेगी। इस MOU पर IIT डायरेक्टर प्रो. सुहास एस जोशी और IIFM, भोपाल डायरेक्टर सुभाष चंद्र ने साइन किए।
स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा
MOU साइन होने से दोनों ही इंस्टिट्यूट को फायदा होगा। दोनों ही इंस्टिट्यूट एक दूसरे के इक्विपमेंट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही रिसर्च में भी स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। दोनों ही इंस्टिट्यूट एक-दूसरे की स्किल और संसाधनों का इस्तेमाल रिसर्च में कर सकेंगे।