जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
जंगली हाथियों और टाइगर की दहशत 7 स्कूलों में घोषित की गई छुट्टी : रह वासियों को हाथियों के झुंड से दूर रहने की दी गई नसीहत

डिंडोरी l डिंडौरी में इन दोनों हाथियों की दहशत है l पश्चिम करंजिया वन परिक्षेत्र के ठाडपथरा गांव के जंगल में पिछले एक हफ्ते से टाइगर और हाथियों के चलते ग्रामीण दहशत में हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि छात्र-छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। इसे देखते हुए 25 से 29 नवंबर तक चार दिन के लिए आसपास के 7 स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
छुट्टी का आदेश रविवार शाम को जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने बीआरसी और बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर जारी किया है।