कटनीमध्य प्रदेश

छोटे फड़ों तक सीमित रही पुलिस की कार्रवाई रीठी पुलिस ने पकड़ा सबसे बड़ा जुआ फड़

फार्म हाऊसों और एकांत स्थानों पर सजी जुआडिय़ों की महफिल

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। दीपावली पर्व पर जुआ खेलने की परंपरा का इस बार भी निर्वहन किया गया। शहर और देहात में खुलेआम जुआ फड़ आबाद रहे। सूचनाओं पर पुलिस ने रेड कार्यवाही की और जुआडिय़ों को हिरासत में लिया। जिले में बड़ी कार्रवाई के नाम पर रीठी पुलिस आगे रही। रीठी पुलिस ने ग्राम देवगांव में दबिश देकर बड़े जुआ फड़ पर दबिश देकर यहां से आधा दर्जन जुआडिय़ों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 86 हजार रूपए बरामद किए। रीठी पुलिस के अलावा अन्य थानों की कार्रवाई केवल छोटे जुआ फड़ों तक ही सीमित रही। कहीं 500 रूपए तो कहीं 800 रूपए की जब्ती बनी, जबकि शहर और ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में चोरी छिपे फार्म हाऊसों और सूनसान स्थानों पर जुआ फड़ आबाद रहे। पुलिस को ऐसे जुआ फड़ों की सूचनाएं तक नहीं मिली।
रीठी पुलिस ने विगत 1 नवंबर को आलोनी नदी ग्राम देवगांव के पास खुलेआम चल रहे एक जुआ फड़ पर दबिश देकर आधा दर्जन से अधिक जुआडिय़ों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 86 हजार रूपए जब्त करते हुए धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिलने पर सायबर टीम के साथ मिलकर ग्राम देवगांव में आलोनी नदी, रोड किनारे पंप हाउस के पास दबिश दी गई, जहां सजल कछवाहा, सचिन यादव, नसीम, मोहम्मद शमीम, बलराम तनोजिया, अंकुर शुक्ला एवं विक्रम रैकवार सभी निवासी कटनी जुआ खेलते मिले। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 86 हजार रुपये बरामद किए। आरोपियो के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा, एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे, सहायक उप निरीक्षक दिनेश चौहान, प्रधान आरक्षक अजय मेहरा, भोला गुप्ता, भोले शंकर, आरक्षक अमन सिंह, शमशेर, नितेश, सायबर सेल कटनी से प्रधान आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा, आरक्षक अंकित की सराहनीय भूमिका रही। इसी तरह रीठी पुलिस ने ग्राम बकलेहटा में आम रोड के किनारे मुखबिरों की सूचना पर एक जुआ फड़ पर दबिश देकर राजेन्द्र पिता देवकरण आडया ग्राम उजयारपुर, संदीप पिता लक्ष्मण आडया निवासी बकलेहटा, विपिन आडया पिता देवकरण आडया निवासी ग्राम उजियारपुरा, दुर्गा प्रसाद पिता पुनुआ चढार निवासी ग्राम उजियारपुरा व नोने लाल चढार पिता दयाराम चढार निवासी उजियारपुरा को हिरासत में लेकर उनके पास से 3000 रुपये बरामद कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह एक अन्य मामले में रीठी पुलिस ने टुम्मा प्रधान की दुकान के पास दबिश देकर शंकर प्रधान, आनंद लोधी एवं रामकिशोर लोधी सभी निवासी ग्राम रीठी को हिरासत में लेकर 500 रुपये बरामद किए हैं एवं धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रायमरी स्कूल के पास चल रहा था जुआ फड़, झिंझरी पुलिस ने दी दबिश, 7 जुआड़ी गिरफ्तार
माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिंझरी पुलिस ने प्रायमरी स्कूल के पास दबिश देकर यहां चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर 7 जुआडिय़ों को हिरासत में लिया और 4490 रूपए बरामद कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मुखबिरों से प्राप्त सूचना पर झिंझरी पुलिस चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह राजपूत एवं स्टाफ द्वारा प्रायमरी स्कूल के पास में दबिश दी गई। पुलिस को देखकरजुआरी भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया। उनके पास से 4490 रूपए बरामद किए गए। पकड़े गए जुआडिय़ों में सुनील यादव निवासी झिंझरी, कोदूलाल बेन निवासी झिंझरी, रमेश बेन निवासी झिंझरी, पिंटू उर्फ रामसुजान यादव निवासी झिंझरी, मनोज बेन निवासी झिंझरी, शिवकुमार कुशवाहा निवासी झिंझरी एवं आनंद बर्मन निवासी झिंझरी शामिल है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत, एएसआई संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी, पंकज त्रिपाठी, जज कुमार यादव, अजय कुमार सिंह, रणविजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Screenshot 20241102 161341 WhatsApp2 Screenshot 20241102 161348 WhatsApp2 Screenshot 20241102 161353 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu