छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ : शोहदों ने कहा- करना चाहता हूं शादी, नहीं मानी तो उठा लूंगा
जबलपुर, यशभारत। कसही में सातवीं की छात्रा से छेडख़ानी का एक मामला सामने आया है। शोहदों ने बीच रास्ते रोककर छात्रा का हाथ पकड़कर अश£ील कमेंट्स किए और फिर उठा लेने की धमकी दी। जिसके बाद दहशत में आई छात्रा सीधे घर लौट गयी और परिजनों सहित थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। मुस्तैद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय छात्रा ने बताया कि वह स्कूल में पढ़ती है। रास्ते में आवारा शोहदे रोज-रोज छींटाकशी करते है। लेकिन लोकलाज के कारण वह चुप रही। लेकिन उससे बदमाशों के हौसले बढ़ गए। जिसके बाद दो अज्ञात शोहदों ने छात्रा पर शादी कर लेने का दबाव बनाया और बात नहीं मानने पर उठा लेने की धमकी भी दी। डरी-सहमी छात्रा ने घर जाकर पूरी बात परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनेां ने थाने में सूचना दी। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस अब आरोपियों को तलाश करने में जुटी है।